मध्यकालीन भारत इतिहास सेक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और बहुत सारे प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते है. इस पोस्ट में आपको मध्कालीन भारत का एक क्रमवार कोर्स मिलेगा जिसकी सहायता से आप परीक्षा में GK सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते है. यदि आप सिविल सर्विस (केंद्र व् राज्य) की तय्यारी कर रहे है तो यह कोर्स आपके लिए और भी अधिक उपयोगी सिद्ध होगा.
इस पोस्ट में आपको मध्यकालीन भारत का प्रथम lecture देखने को मिलेगा. इसी प्रकार से मध्यकालीन भारत की पूरी श्रंखला आपको विभिन्न पोस्ट्स के माध्यम से प्राप्त होगी. यदि आप videos के साथ-साथ notes भी प्राप्त करना चाहते है तो आप अपना ईमेल एड्रेस पोस्ट में नीचे दिए गए FOLLOW BY EMAIL सेक्शन पर दर्ज कर सकते है. आपकी ईमेल पर कुछ ही समय में notes send कर दिए जाएंगे.