SSC Notes पर आपका स्वागत है. इस पोस्ट में आपको आधुनिक भारत का सम्पूर्ण कोर्स मिलेगा. जिसकी सहायता से आप अपने इतिहास विषय को मजबूत कर पायेंगे. आधुनिक भारत हमेशा से ही ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओ का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है और सिलेक्शन के लिए इस विषय पर पकड़ होनी अत्यंत आवश्यक है. यदि UPSC और राज्य सिविल सेवाओं की बात की जाए तो यह और भी महत्वपूर्ण बन जाता है. इसी को ध्यान रखते हुए मैं लेकर आया हु आपके लिए एक सटीक, विस्तृत और to the point कोर्स, जिसको कम्पलीट करने के बाद आप आधुनिक भारत विषय पर अच्छी पकड़ बना पायेंगे.
सभी lectures postwise अपलोड किये जा रहे है, यदि आपका कोई lecture miss न हो, इसके लिए आप email subscription पर जाकर फॉलो कर सकते है ताकि आने वाली updates आप तक सबसे पहले पहुच पाए. धन्यवाद
मध्यकालीन भारत के कोर्स के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here