Wednesday, March 24, 2021

Maths के ऐसे 5 सवाल जो SSC अपने हर Exam में पूछता है!

 



SSC प्रत्येक वर्ष बहुत से विभागों में भर्ती के लिए exam conduct करती है. और सभी परीक्षाओ का पेपर पैटर्न लगभग सामान होता है. ग्रेड पे के हिसाब से प्रश्नों के कठिनाई स्तर में बदलाव किये जाए है. SSC के पेपर पैटर्न में मुख्यत: चार विषय पूछे जाते है जो की MATHEMATICS (Quantitative Aptitude), Reasoning, English Grammar & Comprehension शामिल है. मैथ का सेक्शन हमेशा से ही बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है. और इसमें अच्छा स्कोर करना कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से ही संभव है. इन सभी के साथ-साथ यदि हम पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों पर भी नजर डाले तो हमें SSC का ट्रेंड पता चल जाता है और यदि उस ट्रेंड के हिसाब से ही तय्यारी की जाए तो exam में अच्छा स्कोर करना आसान हो जाता है.

    इसी तरह के ट्रेंड को देखते हुए हम आपके लिए ऐसे 5 प्रश्न लेकर आये है जो SSC हमेशा अपने प्रश्नपत्र में रखता है. यदि आप इन प्रश्नों को हल करने का तरीका जान ले और अच्छे से अभ्यास कर ले तो आपके 5 प्रश्न तो अवश्य सही होंगे.


 प्रश्न की values अलग-अलग exam में अलग अलग हो सकती है परन्तु इनका स्वाभाव वही रहता है. आइये इन 5 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों पर प्रकाश डालते है.


1. एक बल्लेबाज ने अपने करियर के 17वे मैच में 98 रन बनाये. उसके प्रति मैच रनों में 2.5 की वृधि हुई. 17वे मैच से पहले उसका औसत क्या था?





2. कोई धनराशी चक्र्व्रधि ब्याज से पहले वर्ष के अंत में 650 और दुसरे वर्ष के अंत में 676 हो जाती है, वह धनराशी क्या है?


3.A व् B किस काम को मिलकर 8 दिनों में समाप्त कर सकते है. B अकेला काम को 12 दिनों में कर सकता है. बी अकेले 4 दिनों तक काम करता है, उसके बाद अकेला A काम को कितने दिनों में समाप्त करेगा?



4. एक धातु के ठोस गोले की त्रिज्या 14 cm है, इसे पिघलाकर 1.75 cm त्रिज्या तथा 3.5 cm ऊंचाई वाले शंकुओ में बनाया गया. गोले से कुल कितने छोटे शंकु बनाये जा सकते है?

5.1 किमी की एक दौड़ में A, B आयर C टीन प्रतिभागी हिस्सा लेते है जिसमे A, B को 50 मीटर तथा C 69 मीटर की बढ़त दे सकता है. 1 किमी की रचे में B, C को कितनी बढ़त दे सकता है?


2020 और 2021 में लिखी गयी सभी महत्वपूर्ण पुस्तके और उनके लेखक:  Books and Authors 2020 and 2021

इसी प्रकार की सभी विषयों से जुडी और updates ले लिए visit करे:

examnotes4free.blogspot.com