Tuesday, March 23, 2021

SSC CPO 2018 Expected Final Cutoff after Document Verification

 




SSC-CPO (2018) की सभी परिक्षाए SSC ने आयोजित कर ली है. SSC ने फरवरी 2021 में CPO 2018 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. उससे पहले SSC ने जनवरी 2021 में मेडिकल का रिजल्ट भी घोषित कर दिया था जिससे यह पता लग गया था कि कितने अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाये जायेंगे. रिजल्ट में कुल 258 महिलाओं और 2299 पुरुषो को फिट किया गया था. 

फिट किये गए अभ्यर्थियों की details नीचे दी गयी है.

















रिजल्ट आने के बाद से ही अभ्यार्थियों को final Cutoff जानने की उत्सुकता लगी हुई है  और ऐसा होना जरूरी भी 
है. इस बार CISF में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद न होने की वजह से vacancy काफी कम है. परन्तु SSC ने अभ्यार्थियों को चयन भी पिछले वर्ष की तुलना में कम ही किया है. जिसकी वजह से cutoff का प्रेडिक्शन करना आसान हो गया है. Vacancies की संख्या, अब तक कुल सफल अभ्यार्थियों और सर्वे के आधार पर हम यहाँ सबसे सटीक कट ऑफ बता रहे है. 

    SSC CPO-2018 Expected Final Cutoff:


FOR DELHI POLICE FEMALE:



FOR DELHI POLICE MALE:

FOR OTHER POSTS FEMALE:



FOR OTHER POSTS MALE:




Thanks you for reading the post:

यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तय्यारी कर रहे है तो यह वेबसाइट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे:

Click Here