Monday, March 22, 2021

UP- Sub Inspector Notes 2021

         


 UP POLICE- SUB INSPECTOR GK NOTES:

UPPRB द्वारा यूपी पुलिस दरोगा भर्ती के लिए आवेदन 4 अप्रैल 2021 से आमंत्रित किये जा रहे है. भारती की खबर प्रतियोगी परीक्षाओ की तय्यारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है. ऐसा इसलिए है कि UP Police प्रत्येक वर्ष दारोगा भारती परीक्षा आयोजित नहीं करती है. इस वर्ष से पहले 2017 में दारोगा परीक्षा आयोजित की गयी थी. 


    परन्तु कहते है ना देर आये दुरुस्त आये ! इस बार UP पुलिस ने SI की पोस्ट के लिए कुल 9534 पदों पर भारती के लिए सुचना जारी की है जिसमे 9027 पद सामान्य, 484 पद पलाटून कमांडर तथा 23 पद फायर ऑफिसर के लिए आवंटित किये है. परीक्षा की सुचना प्राप्त होते ही अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अपने अपने ढंग से तय्यारी करनी शुरू कर दी है, यदि पिछले वर्ष के पेपर पर प्रकाश डाला जाए तो परीक्षा का स्तर Moderate था जिसमे Reasoning तथा Maths के अच्छे सवाल देखने को मिले थे. पिछले वर्ष के पेपर के आधार पर ही इस बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सही syllabus के साथ-साथ study material का सही चुनाव और निरंतर अभ्यास भी जरूरी है.


परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ही हमने सभी परीक्षार्थियों के लिए विषयवार NOTES तैयार किये है जो कि हमारे अनुभवी अध्यापको के कठिन प्रयासों का ही परिणाम है. सभी notes हिंदी और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. यदि आप अपनी तय्यारी को सही दिशा में लेकर आगे बढ़ना चाहते है तो ये notes आपके के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. 

यदि आप इस पोस्ट को उपयोगी समझते है तो sidebar में दिए गए ईमेल लिंक द्वारा Follow






Notes डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!


UP-SI ALL SUBJECT NOTES