Monday, March 22, 2021

ISRO VACANCIES 2021

 



इसरो के बारे में कौन नहीं जानता. जो उपलब्धियां ISRO ने पिछले कुछ सालो में प्राप्त की है वे काबिले तारीफ़ है और ऐसे organization को join करना भला कौन नहीं चाहेगा? ISRO ने हाल में ही Technician, Fireman और Pharmacist के पदों पर भर्तियाँ निकाली है, जिसके लिए Diploma होल्डर और 10वी पास भी apply कर सकते है. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तारीख 5 अप्रैल राखी गयी है. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष राखी गयी है वहीँ फायरमैन के लिए अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष तथा मेडिकल पोस्ट के लिए अधिकतम सीमा 35 वर्ष रखी गयी है. Pharmacist के लिए मेडिकल डिप्लोमा तथा लैब तकनीशियन के लिए मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. पदों का विवरण नीचे दिया गया है.


Pharmacist                    03

Lab Technician A         02

Fireman                        08


Height:

Male:    165 cm    

Female:    155 cm


Gen, OBC और EWS के लिए फॉर्म को फीस 100 रूपये राखी गयी है वही महिलाओं, SC और ST के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. जो अभ्यार्थी फॉर्म फिल करना चाहते है वे 5 अप्रैल से पहले ही अपना आवेदन कर ले.

फॉर्म फिल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!


Click here for form submission


UPPCS Mains 2020 का रिजल्ट घोषित किया जा चूका है. विडियो देखने के लिए निचे क्लिक करे:

यूपी PCS Mains रिजल्ट